गुरुग्राम। जिला अदालत में वकालत कर रही वरिष्ठ अधिवक्ता सुमन दहिया को हिंदू युवा वाहिनी महिला शाखा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्वांचल समाज की विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने जोन हॉल में आयोजित समारोह में पहुंचकर उनका अभिनंदन किया। पूर्वांचल समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के राजेश पटेल व रणधीर राय का कहना है कि सुमन दहिया इससे पूर्व प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद संभाल चुकी हैं और उन्होंने महिलाओं के कल्याण के लिए बहुत कार्य किए हैं। उन्हें वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर महिला समाज अपने को गौरान्वित महसूस कर रहा है। सुमन दहिया ने पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वह और अधिक ऊर्जा के साथ महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य करेंगी। इस अवसर पर पूर्वांचल समाज के छोटे लाल, विजय तिवारी, सतेंद्र गुप्ता, ठा, संजय सिंह, रमाकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।
पूर्वांचल समाज ने हिंदू युवा वाहिनी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया अभिनंदन
