Uncategorized

पूर्व यूनियन प्रधान की बर्खास्तगी को लेकर आम सभा का हुआ आयोजन आर-पार का आंदोलन शुरु करने की प्रबंधन को दी चेतावनी

गुडग़ांव, आईएमटी मानेसर स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में
एफसीसी क्लच श्रमिक यूनियन की आम सभा का आयोजन यूनियन के प्रधान सुरेंद्र
बोकन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य
व पदाधिकारी शामिल हुए। आम सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव
बृजपाल ने कहा कि यूनियन के पूर्व प्रधान सतीश चंद को प्रबंधन ने झूठे
आरोप लगाकर नौकरी से निकाला हुआ है। इस बारे में कई बार प्रबंधकों से
वार्ता भी की जा चुकी है कि नौकरी से निकाले गए पूर्व प्रधान को ड्यूटी
पर लिया जाए, लेकिन प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। आम सभा में
सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सभी संगठित होकर यूनियन को मजबूत करेंगे
और सर्वसम्मति से जो भी फैसला होगा, उसे माना जाएगा। श्रमिकों को कामरेड
राजकुमार, सुरेश गौड़, अनिल पंवार, नरसिंह चौहान, मनोज कुमार, संत सिंह,
अतुल, प्रीतपाल आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यदि सतीश चंद को
प्रबंधन ने शीघ्र ही ड्यूटी पर नहीं लिया तो आंदोलन शुरु किया जाएगा,
जिसकी समस्त जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की ही होगी। गौरतलब है कि सतीश चंद
को पिछले 14 माह से प्रबंधन ने नौकरी से निकाला हुआ है।

Comment here