NCRअध्यात्मदेश

पालघर घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

गुडग़ांव, पालघर महाराष्ट्र में 2 साधुओं एवं चालक की
निर्मम हत्या कर दी गई थी। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामाजिक
संस्था मंथन जनसेवा समिति द्वारा गत दिवस राजीव नगर स्थित गुफा वाले शिव
मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के अध्यक्ष
आरपीएस चौहान का कहना है कि संस्था इन साधुओं की निर्मम हत्या की
भत्र्सना करती है  और महाराष्ट्र सरकार से मांग  करती है कि आरोपियों को
कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में मंदिर के संचालक
महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी महाराज, साध्वी आत्मचेतना गिरि, डा.
राकेश शर्मा, आनंद गुप्ता, राजेश शर्मा, राज बहादुर परमार, हुकम सिंह
सैनी, सुनील कुमार मौजूद रहे। कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी
का पूरा पालन भी किया गया।

Comments (1)

  1. how can i buy priligy in usa Exosomes were first isolated from BCCs and M T cells

Comment here