गुरुग्राम, जीएमडीए व नगर निगम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही युद्धस्तर पर विकास कार्य करा रहे हैं, ताकि इन
विकास कार्यों का लाभ क्षेत्रवासी उठा सकें। जहां विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं, वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें पेयजल व्यर्थ में ही बह रहा है और इस पेयजल से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों
का सामना करना पड़ रहा है। सैक्टर 9 क्षेत्र के सत्यप्रताप का कहना है कि
क्षेत्र में पेयजल की लाईनें लीक हो रही हैं, जिससे पेयजल सडक़ पर भर गया
है, जिससे सडक़ों की हालत खराब हो गई है और उनमें गहरे-गहरे गड्डे भी हो
गए हैं। आने-जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़
रहा है। उनका कहना है कि इसकी शिकायत जीएमडीए व नगर निगम के अधिकारियों
से भी कई बार की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे
हैं। आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को बड़ी
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया
है कि वे क्षेत्र में बह रहे पेयजल की समस्या का समाधान कराएं, अन्यथा
क्षेत्रवासियों को समस्याओं का समाधान कराने के लिए सडक़ों पर उतरना
पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की ही होगी।
Comment here