गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के प्रयास में सभी अपने
घरों में हैं। जरुरतमंदों को किसी प्रकार की खाद्य सामग्री व भोजन आदि की
समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए जिला प्रशासन एवं अन्य स्वयंसेवी
व धार्मिक संस्थाएं भी अपना पूरा सहयोग दे रही हैं। इसी क्रम में बसई रोड
स्थित पर्णकुटि आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी विनीत गिरि महाराज के आग्रह पर
उनके अनुयायियों द्वारा जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
विनीत गिरि महाराज का कहना है कि उन्होंने आश्रम के स्वयंसेवकों पूरण
यादव, श्रवण आहूजा, सतीश शर्मा, जसवीर, राजेश, अजीत, महावीर, योगेंद्र,
रोहताश व सूबे सिंह आदि से आग्रह किया कि वे क्षेत्र के जरुरतमंदों को
खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं, ताकि कोई भी भूखा न रहे। इन स्वयंसेवकों ने
क्षेत्र में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए उन्हें
आश्वस्त किया कि उन्हें भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। खाद्य सामग्री
प्राप्त करने वालों की लंबी लाइन लगी दिखाई दी। सामाजिक दूरी का पालन
करते हुए उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की गई। स्वामी जी ने आग्रह किया कि
लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। लोग अपने
घरों में रहकर ही इसका सामना करें। ईश्वर शीघ्र ही इस बीमारी से निजात
दिलाएंगे।
किताबें ही नहीं हैं और न ही शिक्षा के लिए और कोई सामग्री। यदि इस वर्ग
के छात्रों को उक्त संसाधनों से वंचित रखा जाता है तो ये बच्चे शिक्षा
में पिछड़ जाएंगे जोकि प्रदेश व समाज के लिए बड़ा दुर्भाग्य होगा।
Comment here