गुरुग्राम, नगर निगम प्रशासन ने नियमित की गई कालोनियों
में विकास कार्य युद्ध स्तर पर शुरु कराए हुए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में
निगम पार्षद विकास कार्य कराने में पूरी रुचि दिखा रहे हैं। नियमित की गई
इन कालोनियों में जहां पेयजल की पुरानी लाईन को हटाकर उच्च क्षमता वाली
पेयजल लाईन डाली जा रही है। वहीं पुरानी सीवरेज लाईन को हटाकर उच्च
क्षमता वाली सीवरेज लाईन डालने का कार्य जारी है। सूर्य विहार कालोनी में
भी क्षेत्र के निगम पार्षद संजय प्रधान द्वारा पेयजल व सीवरेज लाईन डालने
का कार्य कालोनी की कई गलियों में पूरा किया जा चुका है। गलियों में
टाईल्स भी लगवा दी गई हैं। उनका कहना है कि कालोनी का जो हिस्सा बचा है,
उसमें भी आने वाले दिनों में विकास कार्य शुरु करा दिए जाएंगे। क्षेत्र
में पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जाएगी और सीवरेज व्यवस्था सुचारु रुप
से चले इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। नगर निगम ने विकास कार्य कराने के
साथ-साथ अब इन क्षेत्रों में सीवरेज व पेयजल के बिल भी भेजने शुरु कर दिए
हैं। गत वर्ष एक अप्रैल से दिसम्बर माह तक के पानी व सीवरेज के बिल भेजे
गए हैं। इन बिल की धनराशि 1099 बताई गई है और उस पर जमा न करने की स्थिति
में 110 रुपए का अधिभार भी लगाया गया है। कालोनीवासियों को इस बिल का
भुगतान करने के लिए 30 अप्रैल माह का समय दिया गया है। निश्चित समय अवधि
में बिल का भुगतान करने पर अधिभार से छूट मिलेगी। हालांकि अभी कालोनी में
पानी के मीटर नहीं लगाए गए हैं। पानी की खपत के बिल औसतन बनाए बताए जाते
हैं।
Comment here