गुरुग्राम। शारदीय नवरात्रों को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों व शॉपिंग कॉम्पलैक्स स्थित दुकानों पर सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कल सोमवार से मां दुर्गा के नवरात्रे शुरु हो रहे हैं। शहर के मुख्य सदर बाजार, सोहना चौक, जैकबपुरा, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड, एमजी रोड स्थित शॉपिंग मॉल्स स्थित दुकानों पर पूजा सामग्री खरीदने वालों की भारी भीड़ दिखाई दी। दुकानों पर जहां मां दुर्गा की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की बिक्री हो रही है, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखे जाने पर खानपान की वस्तुओं की भी खूब बिक्री हो रही है। मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की प्रतिमाओं की खरीददारी भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में कर रहे हैं। महंगाई का असर मां दुर्गा के नवरात्रों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। जहां पूजन सामग्री महंगी हो गई है, वहीं व्रत के दौरान इस्तेमाल होने वाले कुट्टू और सिंघाड़े के आटे के दामों में गत वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत की बढोतरी हो गई है। फलों के दामों में भी महंगाई का असर दिखाई देने लगा है। आलू के दाम भी 40 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए है। माता की चुनरी भी महंगी हो गई है जबकि नारियल 40 से 50 रुपए तथा ड्राई फू्रट के दामों में भी गत वर्ष की अपेक्षा अधिक वृद्धि हुई है। उधर नवरात्रों पर मां दुर्गा की पूजा के लिए कलाकारों ने मूर्तियां भी बनाई हैं। राजस्थान से आए कलाकारों ने माता की विभिन्न स्वरुपों की मूृर्तियां बनाई हैं। मूर्तियों की खूब बिक्री हो रही है।
नवरात्रों की बाजारों में मची है धूमधार्मिक आस्थाओं पर महंगाई भी नहीं डाल पा रही है असर
