NCRअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर सदर बाजार की दुकानें कर दी सील विधायक ने दुकानदारों से जुर्माना भरने का किया आग्रह जुर्माना भरने के बाद खुल गया सदर बाजार

गुडग़ांव, नगर निगम प्रशासन ने शहर के मुख्य सदर बाजार
स्थित अधिकांश दुकानों को अतिक्रमण करने के आरोप में सील कर दिया। जब
इसकी सूचना प्रात: दुकानदारों को मिली तो वे बड़ी संख्या में सदर बाजार आ
गए और सीलिंग कार्यवाही का विरोध करने लगे, लेकिन पर्याप्त संख्या में
मौजूद पुलिस बल के दुकानदार कुछ नहीं कर पाए और निगम प्रशासन ने दुकानों
को सील करने की कार्यवाही पूरी कर डाली। निगम प्रशासन ने दुकानों पर
नोटिस चस्पा कर दिया। जिसमें कहा गया है कि निगम प्रशासन ने कई बार
मुनादी कराई थी कि दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण करना बंद कर
दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई
ध्यान नहीं दिया। जिस पर मजबूर होकर निगम प्रशासन को यह कार्यवाही करनी
पड़ी है। उधर दुकानदारों ने स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला से संपर्क किया,
लेकिन वह चंडीगढ़ थे। उन्हें फोन पर पूरी वस्तुस्थिति से दुकानदारों ने
अवगत कराया। विधायक ने अपना ऑडियो संदेश दुकानदारों तक भिजवाया, जिसमें
उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रदेश सरकार से बात कर ली है। दुकानदार 2
हजार रुपए का नगर निगम को जुर्माने का भुगतान कर अपनी दुकान खोल सकते
हैं, लेकिन उन्हें यह अंडरटेकिंग भी देनी होगी कि वे भविष्य में अपनी
दुकानों के सामने सडक़ पर अतिक्रमण नहीं करेंगे। दोपहर तक यह कार्यवाही
चलती रही।
और खुल गया बाजार
बताया जाता है कि जिन दुकानदारों की दुकानें सील की गई थी, उन्होंने 2
हजार रुपए का जुर्माना व अंडरटेकिंग नगर निगम को देकर अपनी दुकानें खोल
ली हैं। दोपहर बाद सदर बाजार में फिर से चहल-पहल शुरु हो गई। पूरा दिन
दुकानदार पूरे दिन दुकानों को खुलवाने के लिए प्रयास करते दिखाई दिए और
तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा।

Comment here