गुरुग्राम,, गुडग़ांव नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों
का सिलसिला जारी है। हालांकि नगर निगम प्रशासन अब इन अवैध निर्माणों के
खिलाफ समय-समय पर कार्यवाही भी करता आ रहा है, लेकिन अवैध निर्माणों का
सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहरी क्षेत्र में ही नहीं, अपितु
ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह सिलसिला जारी है। नगर निगम ने विभिन्न
क्षेत्रों में बड़े स्तर पर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही भी समय-समय पर की है,
लेकिन लोग कायदेकानूनों को ताक पर रखकर नवनिर्माण कराने में जुटे हैं।
बसई क्षेत्र स्थित भैया कालोनी के सुरेश ने क्षेत्र में किए जा रहे अवैध
निर्माणों को लेकर सीएम विण्डो में भी शिकायत दी है। सुरेश का कहना है कि
शैलेंद्र नामक व्यक्ति बिना नक्शा पास कराए मकान बना रहा है और गली में 4
फुट का छज्जा भी निकाला हुआ है। जिससे गली काफी संकरी हो गई है। गली की
चौड़ाई मात्र 16 फुट ही है। इस अवैध निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि
नगर निगम के अधिकारी जब मामले की जांच करने के लिए आते हैं तो वह निर्माण
कार्य बंद कर देता है, उनके जाने के बाद दोबारा से फिर शुरु कर देता है।
इमारत का ढांचा 3 मंजिल तक बन चुका है, लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई
भी कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि निगम के उच्चाधिकारियों ने आरटीआई में
मांगी गई सूचना में बताया गया था कि अवैध निर्माण के खिलाफ आरोपी को जहां
कारण बताओ नोटिस दिया गया है, वहीं डेमोलिशन ऑर्डर के नोटिस भी जारी किए
जा चुके हैं, लेकिन अवैध निर्माण आज भी ज्यों का त्यों खड़ा है। निगम के
अधिकारियों को इस पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।
Comment here