गुडग़ांव, शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2019 की 16 जुलाई को
छात्रों की संख्या कम होने के कारण विभिन्न जिलों के 25 प्राईमरी स्कूलों
को बंद कर दिया था और इन स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में समायोजित भी कर
दिया गया था, लेकिन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान राजकीय स्कूलों में
छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है और इस सबका श्रेय शिक्षकों व स्कूल
के मुखियाओं को जाता है। अब शिक्षा निदेशालय ने इन सभी 25 स्कूलों को नए
शिक्षा सत्र से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। गुडग़ांव के भी राजकीय
प्राथमिक पाठशाला घिलावास व चांदला डूंगरवास को खोलने के आदेश दे दिए
हैं। बताया जाता है कि जब घिलावास के स्कूल को बंद किया गया था तो उस समय
प्राथमिक पाठशाला में केवल 7 छात्र ही थे। अब इनकी संख्या बढक़र 30 हो गई
है। डूंगरवास में यह संख्या अब 28 हो गई है। शिक्षकों व क्षेत्रवासियों
ने शिक्षा निदेशालय के इस आदेश की सराहना भी की है। उन्होंने आश्वस्त
किया है कि राजकीय पाठशालाओं में बच्चों के दाखिले कराने के लिए वे
प्रयासरत रहेंगे, ताकि कम छात्रों के कारण फिर से स्कूलों को बंद कराने
की नौबत न आए
Comment here