गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना
वायरस के प्रकोप से छुटकारा
पाने के लिए समूचे देश में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। लोग अपने घरों
में रहकर ही कोरोना से बचाव का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में दिहाड़ीदार
मजदूरों व उनके परिवारों के समक्ष भोजन आदि की समस्या भी उत्पन्न होना
स्वभाविक है। हालांकि इस कार्य में जिला प्रशासन जुटा हुआ है और शहरी
क्षेत्र में ही नहीं, अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरुरतमंदों को भोजन
उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में सामाजिक संस्था देवदूत फूड बैंक भी
पिछले 2 सप्ताह से जुटी हुई है। संस्था के अध्यक्ष पंकज गुप्ता का कहना
है कि संस्था सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए सैक्टर 12 क्षेत्र स्थित
झुग्गियों में रह रहे जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराती आ रही है। बुधवार
को राजीव नगर क्षेत्र की गली नंबर 5 में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया
गया। संस्था के सदस्यों ने भोजन लेने आए परिवारों के सदस्यों को कोरोना
से बचाव के उपाय भी बताए और उनसे आग्रह किया कि वे साफ-सफाई का ध्यान
रखते हुए एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, ताकि इस महामारी के प्रकोप से बच
सकें। उनका कहना है कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
Comment here