गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए
पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। लोग घरों में रहकर ही कोरोना वायरस के
प्रकोप से बचने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरे चरण के लॉकडाउन के 18वें दिन
भी शहरी क्षेत्र ही नहीं, अपितु राष्ट्रीय राजमार्ग भी सूना दिखाई दे रहा
है। गुडग़ांव में कोरोना पॉजिटिवों मे एकदम हुई वृद्धि ने प्रदेश सरकार व
जिला प्रशासन को चिंतित कर रख दिया। प्रदेश सरकार ने बढ़ते मामलों के लिए
देश की राजधानी दिल्ली को जिम्मेदार बताते हुए गुडग़ांव से लगती दिल्ली
सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया। जिला प्रशासन ने चारों दिशाओं में
दर्जनों नाके लगाकर दिल्ली से आने वाले या फिर दिल्ली जाने वाले लोगों पर
अंकुश लगाना शुरु कर दिया। यह कार्यवाही गत दिवस से शुरु हुई और दूसरे
दिन भी निरंतर जारी रही। जो लापरवाह लोग बहाने बनाकर दिल्ली में आ जा रहे
थे, उनको पूरी तरह से नियंत्रित कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा
जारी वैध पास के आधार पर ही उनको गुडग़ांव सीमा में प्रवेश करने दिया जा
रहा है। जिन लोगों के पास यह वैध पास नहीं हैं उन्हें वापिस किया जा रहा
है। पुलिसकर्मियों को सख्ती भी करनी पड़ रही है। जिला प्रशासन ने सभी
नाकों पर जहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं, वहीं पुलिस आयुक्त व
जिला उपायुक्त भी स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं। पुलिस आयुक्त मोहम्मद
अकिल का कहना है कि प्रदेश सरकार के आदेशों का पूरा पालन कराया जा रहा
है। गुडग़ांव से लगती दिल्ली सीमा पर किसी को भी बिना वैध पास के आने नहीं
दिया जाएगा। यह सब पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से बता दिया गया है। यदि
फिर भी कोई समझाने पर मानने को तैयार नहीं है तो उसके खिलाफ कानूनी
कार्यवाही करने में भी पुलिस गुरेज नहीं करेगी। उधर शहरी क्षेत्र के
विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए नाकों पर भी पुलिस पूरी जांच पड़ताल कर
रही है। बेवजह वाहनों पर घूमने वाले लापरवाह लोगों के प्रति पुलिस सख्ती
बरत रही है। ऐसे में उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। उनके वाहनों
पर जुर्माना लगाकर इम्पाउण्ड भी किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र से लगते
गावों में लापरवाह लोगों ने फिर से निकलना शुरु कर दिया है। धनवापुर
रेलवे फाटक पर सायं के समय जहां लोग घूमते दिखाई देते हैं, वहीं फाटक पर
भी वाहनों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, जोकि किसी के भी हित में
नहीं है। इतने दिन से की जा रही सुरक्षा थोड़ी सी लापरवाही के कारण
निर्मूल साबित हो सकती है। यानि कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या में वृद्धि
हो सकती है। संबंधित थाना पुलिस को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है। जिला
प्रशासन ने आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की दुकानें पहले से ही खोली हुई
हैं। उधर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने तीसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि को आगामी
14 दिनों के लिए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि मंत्रालय ने
ऑरेंज जोन में आने वाले क्षेत्रों को कुछ राहत भी दी है, लेकिन कंटेनमेंट
क्षेत्रों के ऑरेंज जोन में भी कोई राहत नहीं दी जाएगी। यह जिला प्रशासन
ने स्पष्ट कर दिया है। कोरोना से बचाव में लॉकडाउन ही एक सफल उपाय है।
जिला प्रशासन बार-बार जिलेवासियों से आग्रह कर रहा है कि वे घरों में
रहकर ही लॉकडाउन का पालन करें, इसी में सभी की भलाई है।

TONY12-04. 888-slot888.com – cái tên top đầu trong lĩnh vực cá cược, đã chọn 888-slot888.com GAME làm đại lý chính thức để cung cấp link truy cập an toàn. Đây là đại lý được cấp quyền trực tiếp, chịu trách nhiệm cung cấp đường link 888-slot888.com ổn định và bảo mật tại Việt Nam. Để không bỏ lỡ 150.000 VNĐ tiền cược trải nghiệm miễn phí; 100% tiền nạp đầu và vô số ưu đãi độc quyền khác, hãy đăng ký tài khoản tại 888-slot888.com GAME với thông tin chính chủ ngay hôm nay.