गुडग़ांव,
कोरेाना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए
लॉकडाउन चल रहा है। दूसरे चरण के लॉकडाउन के 15वें दिन भी शहरी व ग्रामीण
क्षेत्रों की सडक़ें सुनसान दिखाई दी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित
मुख्य सडक़ों पर पुलिस बेरिकेट्स लगाकर लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी
है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती भी करनी शुरु कर दी
है। बेवजह लोग घरों से निकल वाहनों से सडक़ों पर आ जाते हैं। पुलिस
प्रशासन ऐसे लोगों के प्रति पूरी तरह से गंभीर हो गया है और उनके खिलाफ
कानूनी कार्यवाही करने में भी गुरेज नहीं कर रहा है। उधर जिला प्रशासन भी
बार-बार लोगों से आग्रह कर रहा है कि वे अपने एवं अन्य लोगों के
स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें तथा घरों में रहकर ही लॉकडाउन का पालन करें।
पिछले 3 दिनों से जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। जो
प्रशासन के लिए बड़ी ही राहत की बात है। जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव
की संख्या को लेकर चिंता व्यक्त की जाने लगी थी, लेकिन अब हालात नियंत्रण
में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक दूरी का पालन करने की शर्तों के साथ
ओपीडी का संचालन भी शुरु कर दिया है। ओपीडी में मरीजों की संख्या
दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मौसम के बदलते मिजाज से खांसी, जुकाम से
पीडि़त लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। ये मरीज अस्पताल पहुंचकर
कोरोना की जांच कराने की मांग करते हुए भी देखे गए हैं, जबकि जांच करने
वाले चिकित्सकों का कहना है कि यह मामूली खांसी व जुकाम है, जिसमें
कोरोना की जांच आवश्यक नहीं है। सरकारी अस्पताल में उपचार कराने आने वाले
मरीजों से दूरी बनाए रखने का आग्रह भी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया जा
रहा है। दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को भी लाने का सिलसिला जारी है।
इसी प्रकार जिले के विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों को
उनके गंतव्य प्रदेशों में भेजने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन ने की हुई
है। निर्माण कार्य कुछ आवश्यक शर्तों के साथ शुरु भी हो गए हैं। यहां पर
भी सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। अवैध शराब की तस्करी में भी
वृद्धि हो रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के प्रति जहां गंभीर
है, वहीं अवैध शराब की बरामदगी कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर रहा है।
पड़ौसी जिले फरीदाबाद में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए
गुडग़ांव से फरीदाबाद आने-जाने वाले लोगों पर सख्ती कर दी गई है।
Comment here