EntertainmentNCRअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

दुखों को पीछे छोडऩे व सकारात्मकता के साथ चलने का आ गया है समय : नीरज कुकरेजा

गुरुग्राम, कोरोना महामारी काल के बाद अब फिर से
सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरु हो गया है। हालांकि इस प्रकार के
कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों
का पालन कराते हुए किया जा रहा है। एक वर्ष तक देशवासी कोरोना के कारण
सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सके थे। इसी क्रम में गत सायं
दिल्ली-गुडग़ांव सीमा स्थित एक आयोजन स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन पेगसी
स्प्रिरिट्स द्वारा किया गया, जिसमें तितलियां की प्रसिद्ध पंजाबी गायिका
अफसाना खान ने अपने गानों की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में शामिल लोगों
को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिष्ठान के नीरज कुकरेजा ने अपने उत्पादों की
जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है। कोरोना काल में
किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो सका था। अब स्थिति
सामान्य होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है। कोरोना काल भारत के
लिए ही नहीं, अपितु विश्व के देशों के लिए भी कठिन समय रहा है। उन्होंने
कार्यक्रम में आए लोगों से आग्रह किया कि दुखों को पीछे छोड़ते हुए
सकारात्मकता को साथ लेकर चलने का समय आ गया है।

Comment here