NCRUncategorizedदेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

दस्तावेजों के आधार पर करें कार्यवाही

गुरुग्राम। प्रदेश के लोक जनसंपर्क विभाग के जिले के समाचार पत्रों के प्रकाशकों व संवाददाताओं के साथ सदैव घनिष्ट संबंध रहे हैं और ये संबंध आमजन व सरकार के बीच एक सेतू का काम करते हैं। जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी जिले के समाचार पत्र आमजन को देकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों के संबंधों में कभी कभार खटास भी पैदा हो जाती है। इसी क्रम में दबंग हरियाणा के प्रकाशक व संपादक विष्णु चौहान ने प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पलवल जिले में तैनात तत्कालीन जिला लोक जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ से संबंधित शिकायत भेजी है। उनका आरोप है कि वर्ष 2021 से उक्त अधिकारी उनके विरुद्ध अविश्वसनीय सूचनाएं विभाग को प्रेषित करते रहे हैं। विष्णु चौहान का कहना है कि अधिकारी उनसे व्यक्तिगत द्वेषभावना रखते हैं। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि उनके द्वारा प्रेषित की गई जानकारियों व दस्तावेजों के आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई अधिकारी कलम के सिपाही को नाहक परेशान न कर सके।