NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्यस्वास्थ्य

तीसरे चरण के लॉकडाउन का चौथा दिन दिन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही हो रही है तेज सायं 7 बजे के बाद नाकों पर पुलिस हो जाती है पूरी तरह से सक्रिय दिल्ली-गुडग़ांव सीमाओं पर पुलिसकर्मी हैं पूरी तरह से मुस्तैद कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या से हर कोई हो रहा है परेशान

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए
लॉकडाउन चल रहा है। तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान जहां प्रशासन ने
आवश्यक वस्तुओं के अलावा दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की
दुकानों को श्रेणी के अनुसार खोलने की अनुमति दे दी है, वहीं शहरवासी भी
बड़ी संख्या में अपनी जरुरत का सामान खरीदने के लिए खुली हुई दुकानों पर
जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने अलग-अलग श्रेणी की दुकानों के खुलने की
समयसीमा निर्धारित कर दी है, लेकिन 7 बजे के बाद किसी प्रकार की कोई
दुकान नहीं खोली जा सकेगी। जिला प्रशासन चाहता है कि दुकानों पर लोग
सामाजिक दूरी का पूरा पालन करें, ताकि कोरोना के प्रकोप से बच सकें।
हालांकि जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य सदर बाजार स्थित दुकानों को खोलने
के आदेश अभी नहीं दिए हैं। गुडग़ांव जिले में जिस प्रकार कोरोना पॉजिटिव
की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे जिला प्रशासन भी परेशान हो गया है।
हालांकि इलाज कराकर कोरोना पीडि़तों की संख्या भी कम नहीं है। यदि इसी
प्रकार कोरोना पीडि़तों की संख्या में वृद्धि होती रही तो जिला प्रशासन
को इस बारे में कुछ अलग से कार्यवाही करनी पड़ेगी। प्रात: 7 बजे से सायं
7 बजे तक लोगों के आवागमन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोई व्यवधान
नहीं है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए पुलिस नाकों पर तैनात
पुलिसकर्मी सायं 7 बजे के बाद पूरी तरह से सक्रिय हो जाते हैं और नाकों
से निकलने वाले वाहनों व लोगों की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही
आने-जाने दिया जा रहा है। उधर दिन में आने-जाने वालों की शहर के विभिन्न
क्षेत्रों में संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कुछ दिन पूर्व तक
सुनसान पड़ा धनवापुर रेलवे क्रॉसिंग पर भी वाहनों की लंबी कतारें नजर आने
लगी हैं। उधर दिल्ली सीमा से लगती गुडग़ांव की सभी सीमाओं पर पुलिसकर्मी
पूरी तरह से मुस्तैद हैं। लोगों को बिना वैध पास के गुडग़ांव में प्रवेश
नहीं करने दिया जा रहा है। जिले में कोरोना पीडितों की बढ़ती संख्या को
देखते हुए इन सीमाओं पर और अधिक सख्ती बढ़ा दी गई है। कंटेनमेंट क्षेत्र
में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की हुई है।

Comment here