गुडग़ांव, कोरोना के प्रकोप से प्रदेशवासियों को बचाने के
लिए प्रदेश सरकार ने तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। शुक्रवार
को तीसरे चरण के लॉकडाउन के 5वें दिन प्रात: ही शहरवासियों को रिमझिम
बारिश का सामना करना पड़ा। विभिन्न क्षेत्रों में जहां बारिश से जनजीवन
अस्त-व्यस्त होता दिखाई दिया, वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। हालांकि
प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली के कारण कोरोना संक्रमितों
की संख्या में दिन-प्रतिदिन कमी होती जा रही है और कोरोना से स्वस्थ होने
वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन कोरोना से दम
तोडऩे वालों की जानकारी भी प्रतिदिन मिल रही है। प्रदेश सरकार का मानना
है कि कोरोना से प्रदेशवासियों को जल्दी ही निजात मिल जाएगी। कोरोना की
जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान छेड़ा हुआ है। शहरी क्षेत्रों के
साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की जांच की जा रही है, ताकि
ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। उधर
पुलिस प्रशासन जहां लॉकडाउन व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों
का पालन कराने में जुटा है, वहीं कल्याणकारी कार्य करने में भी पीछे नहीं
रहा है। सैक्टर 14 पुलिस थाना प्रभारी द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम
के लिए जरुरतमंदों को फेस मास्क वितरित किए गए और उनको सरकार द्वारा जारी
दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया। लॉकडाउन के
कारण दिहाड़ीदार मजदूरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त केके राव ने पुलिस अधिकारियों व
कर्मचारियों से आग्रह किया हुआ है कि वे आमजन की हरसंभव सहायता करें। उधर
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने अवैध शराब के साथ भी
काबू किया है। लॉकडाउन के चलते अवैध शराब बिक्री गुडग़ांव जिले में होती
देखी जा रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन प्रतिदिन ऐसे असामाजिक तत्वों के
खिलाफ कार्यवाही भी कर रहा है। पुलिस प्रशासन कोरोना पीडि़तों की सहायता
के लिए भी वह हरसंभव प्रयास कर रहा है, जो जरुरी हैं। गुडग़ांव पुलिस के
करीब 260 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से अधिकांश
स्वस्थ होकर फिर से अपनी ड्यूटी संभाल ली है। गुडग़ांव पुलिस लोगों से
आग्रह कर रही है कि कोरेाना संक्रमण से बचने के लिए वे सभी
दिशा-निर्देशों का पालन करें। उधर शहर के मुख्य सदर बाजार में भी आवश्यक
सामान खरीदने वालों की भीड़ दिखाई दी। लोग 2 दिन से हो रही बारिश के कारण
खरीददारी करने के लिए सदर बाजार नहीं पहुंच पाए थे। दुकानदारों से आग्रह
किया जा रहा है कि वे ग्राहकों से सामाजिक दूरी का पालन कराएं। खाद्य
सामग्री व अन्य जरुरी सामान की दुकानें ही बाजार में खुली हैं। अन्य सभी
दुकानें लॉकडाउन के चलते बंद हैं।
Comment here