गुडग़ांव, कोरोना वायरस
को लेकर समूचे देश में लॉकडाउन
चल रहा है। घरों में रह रहे श्रमिक वर्ग को किसी प्रकार की भोजन आदि की
समस्या न आए। इसका समाधान जिला प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग
से निकाला हुआ है। सामाजिक संस्थाएं भी अपने स्तर तथा जिला प्रशासन को
सहयोग करते हुए प्रतिदिन जरुरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध करा
रही है। भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राइम रिफार्मर एसोसिएशन के
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का कहना है कि संस्था पूरी निष्ठा
भाव के साथ जरुरतमंदों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में
डीएलएफ फेस 2 क्षेत्रों स्थित झुग्गी-झौंपडिय़ों में रह रहे श्रमिकों व
जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। उनका कहना है कि प्रतिदिन
बड़ी संख्या में आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा
है। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस कार्य में
संस्था के अभिराज, इंदीप कोहली, कविता, हिना वालिया, बेरोजगार संग के
अध्यक्ष पीएल कटारिया, सरबजीत सिंह आदि भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

https://t.me/dragon_money_mani/18