NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

डा. अंबेडकर की नई प्रतिमा लगाने का काम हो गया है शुरु

गुरुग्राम।, पिछले दिनों जिले के गांव हयातपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी गई थी, जिले लेकर भीमसेना व समाज के लोगों में काफी
रोष व्याप्त हो गया था। हालांकि जिला प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए बाबा साहेब की नई प्रतिमा स्थापित करने व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था। भीमसेना के राष्ट्रीय प्रभारी अनिल तंवर आदि ने इस मामले को लेकर रविवार को महापंचायत का आयोजन
की गई घोषणा की थी। प्रशासन द्वारा नई प्रतिमा लगाने का कार्य शुरु हो चुका है। इसलिए उनका कहना है कि रविवार को होने वाली महापंचायत रद्द करदी गई है। प्रतिमा लगाने के कार्य पर नजर रखने के लिए भीमसेना ने ग्रामीणो की एक कमेटी का गठन भी कर दिया है। उनका कहना है कि क्षेत्र के एसीपी ने स्थिति को संभालने में पूरी मेहनत की है और एसीपी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब गांव में माहौल पूरी तरह से शांत है।

Comment here