गुडग़ांव, ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का
प्रतिनिधिमंडल हरियाणा शाखा के अध्यक्ष अनिल राव की अगुवाई में लोकसभा
अध्यक्ष ओम बिडला से मिला और उनसे आग्रह किया कि कोरोना महामारी के कारण
लॉकडाउन की बजह से टेंट हाऊस, डेकोरेटर्स, वाटिका, बैंकट हॉल का कारोबार
पूरी तरह से चौपट हो गया है। इन कार्यों में सभी कारोबारियों की हालत
खराब है और उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या भी पैदा हो गई है। अनिल राव
ने बताया कि मांगों से संबंधित एक ज्ञापन लोकसभा अध्यक्ष को भी दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर जो
दिशा-निर्देश समय-समय पर जारी किए हैं, एसोसिएशन ने उनका पूरा पालन किया
है। टेंट व्यापार से करीब एक करोड़ परिवार जुड़े हुए हैं। एक इवेंट को
पूरा करने के लिए करीब 50 वेंडरों का सहयोग लेना पड़ता है। प्रत्यक्ष व
अप्रत्यक्ष रुप से कोरोना महामारी के कारण करीब 10 करोड़ लोग प्रभावित
हुए हैं। उन्होंने आग्रह किया है कि केंद्र सरकार हर वर्ग की कोरोना काल
में सहायता कर रही है, लेकिन टेंट कारोबार से जुड़े सभी व्यापारी इवेंट
बंद होने के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। शादियों का इन दिनों
सीजन चल रहा है, लेकिन कोरोना के कारण शादियों को सार्वजनिक रुप से नहीं
किया जा रहा है तो ऐसे में उनका कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो चुका है।
उन्होंने स्पीकर से मांग की है कि केंद्र सरकार अन्य कारोबारियों को भी
सहायता दे रही है। उनके कारोबारियों की भी सहायता की जाए, जीएसटी में भी
उन्हें छूट दी जाए। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सदस्य शामिल रहे।
Comment here