NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए वरिष्ठ नागरिक हो रहे हैं परेशान

गुरुग्राम कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने कोरोना टीका
लगाने का अभियान शुरु किया हुआ है, लेकिन कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के
लिए वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
कई-कई घंटे इंतजार करने के बावजूद भी उन्हें टीका लगवाए बिना ही लौटना
पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में वृद्ध नागरिकों को बड़ी परेशानियों का
सामना कोरोना टीका लगवाने के लिए करना पड़ रहा है। सामाजिक संस्था भगवान
श्रीपरशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट ने प्रदेश सरकार
व जिला प्रशासन से मांग की है कि टीके की डोज के लिए समय व सेंटरों की
संख्या में वृद्धि की जाए और 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को घर-घर
जाकर टीके की डोज दी जाए, ताकि वृद्धजनों को इस भयंकर गर्मी की मार से
बचाया जा सके। उनका कहना है कि वृद्धजन समाज की धरोहर हैं। इनको बचाने के
लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। उनका कहना है कि टीकाकरण केंद्रों पर
प्रात: 4 बजे से ही लंबी कतारें लगनी शुरु हो जाती हैं। स्वास्थ्यकर्मी
कुछ टोकन ही लाईन में लगे लोगों को बांटते हैं और बाकी लोग काफी इंतजार
के बाद निराश होकर घर लौट जाते हैं। ऐसे में शहर के वृद्धजनों को लाईन
में लगने के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन उनका फिर भी नंबर नहीं आता।
जिला प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

Comment here