गुरुग्राम।साईबर सिटीवासियों को बढ़ती महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। सब्जियों के दामों में वृद्धि देखने को मिल रही है। सब्जियों का राजा माने जाना वाला टमाटर भी जरुरत से अधिक लाल हो गया है और टमाटर ने गृहणियों की रसोई भी महंगी कर रख दी है। टमाटर ही नहीं, अपितु अन्य मौसमी सब्जियों का यही हाल है। यह हाल तो तब है जब ढंग से अभी बारिश भी नहीं हुई है। जिला प्रशासन इस सबसे पूरी तरह से बेखबर है। गृहणियों का कहना है कि महंगाई कितनी भी बढ़ जाए। जिला प्रशासन इस ओर कभी कोई ध्यान ही नहीं देता। टमाटर की कीमत 60 रुपए प्रतिकिलो से अधिक चल रही है। उनका कहना है कि देश की राजधानी में दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। उधर सब्जी का कारोबार करने वाले आढ़तियों का कहना है कि बदलते मौसम के कारण ही सब्जियों विशेषकर टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई है।