गुडग़ांव, मारुति सुजुकी मजदूर संघ की बैठक का आयोजन
बुधवार को आईएमटी मानेसर स्थित मारुति सुजुकी कार प्लांट सर्विस यूनियन
के कार्यालय में किया गया, जिसमें मजदूर संघ से जुड़ी सभी सातों श्रमिक
यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। संध के प्रधान व गुडग़ांव
प्लांट स्थित मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने
कहा कि वर्ष 2012 की 18 जुलाई को आईएमटी मानेसर प्लांट में घटित हुई
अप्रिय घटना का सारा दोष कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों पर ही मढ़ दिया था,
जिससे हजारों श्रमिकों को जहां नौकरी से हाथ धोना पड़ा, वहीं बेकसूर
श्रमिक आज भी आजीवन कारावास की सजा जेल में काट रहे हैं। उन्होंने बताया
कि जेल में बंद श्रमिक धनराज की जमानत याचिका उच्चतम न्यायालय में भी
खारिज हो चुकी है, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त है। बैठक में निर्णय
लिया गया कि आगामी 18 जुलाई को मारुति सुजुकी मजदूर संघ व इससे जुड़ी सभी
यूनियनों के सदस्य राजीव चौक पर एकत्रित होकर उपायुक्त कार्यालय तक पैदल
मार्च करते हुए जेल में बंद श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री
के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देंगे। संघ के मुख्य संरक्षक तिवारी व महासचिव
संदीप यादव ने बताया कि बेकसूर साथियों को न्याय दिलाने की उनकी लड़ाई
जारी रहेगी। बैठक में मारुति के तीनों प्लांटों की श्रमिक यूनियनें,
सुजुकी मोटरसाईकिल, एसएमआई, बेलसोनिका, मुंजाल सोवा गुरुग्राम श्रमिका
यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Comment here