गुडग़ांव, कोरोना महामारी के कारण हर क्षेत्र में आर्थिक
मंदी का दौर चल रहा है। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी इस आर्थिक मंदी से
उद्यमियों व कारोबारियों को उबारने में लगे हैं, ताकि देश का विकास हो
सके और आर्थिक प्रगति पटरी पर लाई जा सके। लोग अपने छोटे-बड़े व्यापार
शुरु कर लोकल को वोकल बनाएं प्रधानमंत्री यही आग्रह करते आ रहे हैं। कर
सलाहकार पंकज वर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री के इन प्रयासों को प्रदेश
सरकार के आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारी ही पलीता लगाने में जुटे हैं।
उनका आरेाप है कि ये अधिकारी व्यापारियों को व्यापार भी शुरु नहीं करने
दे रहे हैं तो कैसे भारत आत्मनिर्भर बन सकता है। उनका कहना है कि वे चलते
हुए काम में भी रोड़े अटका रहे हैं। जो जीएसटी पंजीकरण 3 दिन में मिलता
था, अब उसके लिए 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे कारोबारियों
में रोष व्याप्त होता जा रहा है। उनका कहना है कि एक ओर तो व्यापारी
रोजी-रोटी के लिए जूझ रहे हैं और वे अपना रोजगार करना चाहते हैं तो
अधिकारी उसमें अड़चनें डाल रहे हैं। वे प्रधानमंत्री के लोकल से वोकल
व्यापार को शुरु करने में अपना योगदान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने प्रदेश
सरकार से आग्रह किया है कि इस बारे में वे अधिकारियों को दिशा-निर्देश
जारी करें कि जीएसटी पंजीकरण में बेवजह देरी न की जाए। 24 घंटे के भीतर
जीएसटी का पंजीकरण किया जाए। यदि कुछ औपचारिकताएं रह भी जाती हैं तो उनको
बाद में भी किया जा सकता है। यदि ऐसा हो जाता है तो व्यापारी अपना
कारोबार आसानी से शुरु कर सकेंगे और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का
स्वप्र भी साकार हो सकेगा।

https://t.me/s/iGaming_live/4871