गुडग़ांव, तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने व एमएसपी
गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर किसान पिछले 245 दिनों से विभिन्न
क्षेत्रों में आंदोलन कर रहे हैं। गुडग़ांव का संयुक्त किसान मोर्चा भी
किसानों के आंदोलन को समर्थन कर रहा है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख सिंह
ने बताया कि वीरवार को आयोजित धरने की अध्यक्षता पूर्व सरपंच वीर सिंह
द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीनों काले कानूनों से
पूंजीपतियों को बड़े बिचौलियों की भूमिका दी है। पूंजीपति उत्पादक किसान
से सस्ते में अनाज खरीदेगा और उसको स्टॉक करके बाद में उपभोक्ता को महंगे
दामों पर बेचेगा, जिससे महगाई बढ़ेगी और आम आदमी पर इसका असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि संसद के सामने जंतर मंतर पर भी चल रही किसान संसद में
किसानों ने तीनों काले कानूनों का कच्चा चि_ा खोला। सरकार जनता को गुमराह
करने की बजाय किसानों की बात सुनें और तीनों काले कानूनों को रद्द कर दें
तथा एमएसपी की गारंटी का कानून बनाए। धरने पर बैठने वालों में देविका
सिवाच, जयप्रकाश, बलवान सिंह दहिया, नवनीत रोजखेड़ा, कुलदीप दहिया, मनीष
मक्कड़, फूल कुमार, योगेश्वर दहिया, तनवीर अहमद, अमित पंवार, आकाशदीप आदि
शामिल रहे।

https://t.me/s/iGaming_live/4867