गुरुग्राम प्रदेश सरकार के आदेश पर कक्षा 9वीं से 12वीं
तक के स्कूल गत दिवस खुल गए हैं। निजी व राजकीय स्कूलों में धीरे-धीरे
छात्रों की संख्या भी बढऩी शुरु हो गई है। गत दिवस की अपेक्षा शनिवार को
छात्रों की संख्या में वृद्धि होती दिखाई दी। सैक्टर 4 स्थित राजकीय उच्च
माध्यमिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा ने बताया कि गत दिवस 169
छात्र विभिन्न कक्षाओं में आए थे। शनिवार को इनकी संख्या 200 के करीब
पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जारी
दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए छात्रों को कक्षाओं में बैठाया गया।
छात्रों को अत्याधुनिक माध्यमों से शिक्षा भी देनी शुरु कर दी है।
छात्रों को उनके विषय से संबंधित जानकारियां भी बड़ी स्क्रीन पर उपलब्ध
कराई गई। इस दौरान यह विशेष ध्यान रखा गया कि छात्र फेस मास्क का
इस्तेमाल करने के साथ-साथ समुचित दूरी बनाकर रखें। उनका कहना है कि कल
सोमवार से छात्रों की संख्या मे और अधिक वृद्धि हो जाएगी। क्योंकि
शिक्षकों ने भी छात्रों के अभिभावकों से वाट्सअप पर संपर्क करना शुरु
किया हुआ है।

https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/RejtingTopKazino
I¦ll immediately grasp your rss feed as I can’t find your e-mail subscription hyperlink or newsletter service. Do you’ve any? Please permit me recognize so that I may subscribe. Thanks.