NCRअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

छठे चरण के लॉकडाउन व अनॅलाक 2 का 7वां व अंतिम दिन

गुरुग्राम कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप
दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है। अब गिनती के ही नए कोरोना संक्रमित आ
रहे हैं और कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या में
दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि
शायद प्रदेश सरकार को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।
छठे चरण के लॉकडाउन व अनलॉक 2 का 7वां व अंतिम दिन आज सोमवार की प्रात: 5
बजे समाप्त हो जाएगा। हालांकि प्रदेश सरकार ने अनलॉक वन व 2 में
सार्वजनिक सेवाओं को कुछ रियायतों के साथ खोलने की अनुमति दी हुई है। अभी
तक शिक्षण संस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा घर आदि नहीं खोले गए हैं।
रविवार को शहर में यही चर्चा दिनभर होती रही कि क्या सरकार प्रदेश में
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाएगी। यानि कि 7वें चरण के लॉकडाउन की घोषणा करेगी या
नहीं। इसी प्रकार अनलॉक 3 को लेकर भी पूरे दिन शहर में चर्चा करते लोग
दिखाई दिए। प्रदेश सरकार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित बाजारों को
सायं 6 बजे तक सम-विषम नियमों के तहत खोलने की अनुमति दी हुई है, लेकिन
दुकानदार प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं कि गुडग़ांव
में कोरोना के नए मामले बहुत कम आ रहे हैं। यानि कि कोरोना का प्रकोप एक
तरह से गुडग़ांव में समाप्त ही हो चुका हैस्वास्थ्य विभाग सीरो
सर्वें में इस बार 6 वर्ष के बच्चों को भी शामिल करेगा। यह सर्वे 2 दिनों
तक चलेगा।

Comment here