गुरुग्राम। साईबर सिटी क्षेत्र में देश के विभिन्न प्रदेशों के लोग पिछले कई दशकों से सपरिवार निवास करते आ रहे हैं। वे अपने त्यौहारों और पर्वों को स्थानीय लोगों की सहायता से मनाते आ रहे हैं। उनके इन आयोजनों में स्थानीय लोग भी बढ़-चढक़र भाग लेते हैं और विभिन्न प्रदेशों की सभ्यता व संस्कृति का आदान-प्रदान भी होता है। पूर्वांचल समाज के लोग लाखों की संख्या में साईबर सिटी में हैं। इन लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए कई संस्थाओं का गठन भी इन्होनें किया हुआ है। दीपावली के बाद पूर्वांचल क्षेत्रवासियों का छठ पूजा पर्व सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस पर्व को मनाने की तैयारियां विभिन्न संस्थाओं ने करनी भी शुरु कर दी हैं। इसी क्रम में रविवार को युवाओं की संस्था यंगस्टर द्वारा सैक्टर 10 क्षेत्र में छठ पूजा के आयोजन के लिए टीम का गठन किया गया। जिसमें पूर्वांचल समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूजा कमेटी के राजेश पटेल का कहना है कि सर्वसम्मति से डा. जेपी कुशवाह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया और जयप्रकाश, कमलकिशोर, जगदेव कुशवाह, प्रदीप कनौजिया, ददन बाबा, दयानंद कनौजिया, सुरेश शर्मा, ओमप्रकाश, राजू गुप्ता आदि को कमेटी में सदस्य के रुप में शामिल किया गया है। उनका कहना है कि प्रतिवर्ष राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में छठ पूजा का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन गत वर्ष जहां आयोजन किया गया था, वहां पर बारिश का पानी भरा हुआ है। अब यह चिंता सता रही है कि यह आयोजन कैसे होगा। उनका कहना है कि गत वर्ष जहां आयोजन किया गया था, उसके पास पड़ी भूमि में इस आयोजन को आयोजित किए जाने पर बातचीत चल रही है। उनका कहना है कि कमेटी के सदस्यों, स्थानीय लोगों व प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था कर ली जाएगी। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा दें।
छठ पूजा के लिए टीम का किया गठन
