गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से आमजनों को बचाने के
लिए लॉकडाउन चल रहा है। चौथे चरण के लॉकडाउन के 8वें दिन भी शहर की सडक़ों
पर यातायात सामान्य ही दिखाई दिया। चौथे चरण के लॉकडाउन में जिला प्रशासन
द्वारा कारोबारियों को काफी राहत दे दी गई है। जिला प्रशासन ने श्रेणीवार
विभिन्न कारोबारों के प्रतिष्ठानों व दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए
हुए हैं। 3 श्रेणियों में विभाजित किए गए इन कारोबारियों को 3-3 दिन दिए
गए हैं, जिसमें वे अपना कारोबार शुरु कर सकें। अपनी जरुरतों के अनुसार
आमजन दुकानों पर सामान खरीदने के लिए पहुंच रहा है, लेकिन दुर्भाग्य है
कि कोरोना से बचने के लिए जो सामाजिक दूरी रखनी चाहिए, वह नहीं हो रही
है, जिससे कोरेाना वायरस के प्रकोप के बढऩे की संभावनाओं को नकारा नहीं
जा सकता। हालांकि जिला प्रशासन समय-समय पर आग्रह करता रहा है कि सामाजिक
दूरी का पूरा पालन करें, लेकिन शहरवासी जब बाजारों में जाते हैं तो इसका
पूरा पालन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। शहर के मुख्य सदर बाजार में भी
सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती है। यह हाल तो तब है जबकि
जिले में कोरेाना पॉजिटिवों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। जोकि
बड़ी ही चिंता का विषय है। मारुति मानेसर प्लांट में कार्यरत एक कर्मी भी
कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन ने जिला प्रशासन को
भी सूचित कर दिया है। जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्यवाही शुरु कर दी
है। हालांकि कोरोना पीडि़त कर्मी के मिल जाने से कंपनी के उत्पादन पर कोई
असर नहीं पड़ा है। गुडग़ांव व मानेसर स्थित मारुति के दोनों प्लांटों में
उत्पादन धीरे-धीरे गति पकड़ता जा रहा है। उद्योग विहार स्थित
प्रतिष्ठानों में श्रमिकों की कमी के कारण उत्पादन में बाधा उत्पन्न हो
रही है क्योंकि कोरोना को लेकर दिल्ली-गुडग़ांव सीमा सील हैं। उद्योग
विहार में अधिकांश श्रमिक दिल्ली क्षेत्र से ही आते हैं, लेकिन उन्हें
गुडग़ोंव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। उधर प्रचंड गर्मी का
प्रकोप जारी है। सोमवार को भी साईबर सिटी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री
सेल्सियस को पार कर गया, जबकि न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस बताया गया है।
गर्म लू भी चलनी शुरु हो गई है, जिसके कारण भी शहर की सडक़ों पर यातायात
प्रभावित होता दिखाई दे रहा है, वहीं कालोनियों की सडक़ें भी सुनसान दिखाई
दे रही हैं। प्रचंड गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिखाई
दे रहे हैं।
Comment here