NCRदेशराज्य

चीन के प्रति लोगों का बढ़ता जा रहा है आक्रोश चीन का झण्डा व चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला

गुडग़ांव, चीन के सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए
हमले को लेकर देशवासियों में चीन के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
देश के विभिन्न प्रदेशों में भी चीन की इस कार्यवाही का लोग चीनी झण्डे व
चीन के राष्ट्रपति की पुतले को फूंककर अपना रोष प्रदर्शित कर रहे हैं।
चीन निर्मित सामान की भी होली जलाई जा रही है। इसी क्रम में रविवार को
हीरो होण्डा चौक पर चीनी सैनिकों की कायरतापूर्ण किए गए हमले को लेकर
युवाओं व समाजसेवियों ने चीन का झण्डा व राष्ट्रपति का चित्र जलाकर अपना
विरोध प्रदर्शित किया। समाजसेवी राजेश पटेल ने लोगों से आग्रह किया कि वे
चीन निर्मित सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करें। यदि भारतवासी चीन
निर्मित सामान नहीं खरीदेंगे तो चीन का आर्थिक तंत्र गड़बड़ा जाएगा और
उसे अपनी औकात समझ में आ जाएगी। उनका कहना है कि चीन निर्मित सामान का
बहिष्कार करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाए
जा रहे हैं। इस प्रदर्शन में समाजसेवी सुनील, राजीव, विकास, विजय, राजेश
पंडित, पप्पू, योगेंद्र, राज ठाकुर, प्रताप व राजेश सिंह आदि शामिल रहे।
गौरतलब है कि साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवियों व
स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चीनी हमले को लेकर लोग अपना रोष प्रदर्शित
करते आ रहे हैं।

Comment here