गुडग़ांव, सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद द्वारा समाज
कल्याण के
कार्य पिछले कई वर्षों से किए जा रहे हैं। संस्था के श्रीचंद
गुप्ता व प्रदीप
जैन का कहना है कि संस्था ने जरुरतमंदों को मेडिकल उपकरण
उपलब्ध कराने
के लिए चिकित्सा उपकरण बैंक स्थापना की हुई है, ताकि
जरुरतमंदों
को उनकी मांग के अनुसार चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें।
उन्होंने शहरवासियों
से आग्रह किया है कि उनके यहां इस प्रकार के
चिकित्सकीय
उपकरण हैं, जो उनके इस्तेमाल में नहीं है वे संस्था को दान कर
सकते हैं,
ताकि इन उपकरणों को जरुरतमंदों को उपलब्ध करा कर मानव कल्याण
का कार्य कर
सकें। उनका कहना है कि संस्था को व्हीलचेयर, वॉकर, वॉकिंग
स्टिक, हिप
पाथ, बैल्ट, चेयर, हॉस्पीटल बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि संस्था
को उपलब्ध
कराए जा सकते हैं। हालांकि संस्था भी अपने प्रयासों से इस
प्रकार के
उपकरण जरुरतमंदों को उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

https://t.me/s/iGaming_live/4866
https://t.me/s/atom_official_casino