NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

चाईनीज मांझे की बिक्री व खरीदने वालों पर होनी चाहिए सख्त कार्यवाही

गुडग़ांव, पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला
मांझा चीन में निर्मित होता है। इस मांझे की आपूर्ति देश के प्रदेशों में
होती रही है। हालांकि चीन निर्मित उत्पादों के बहिष्कार का आग्रह
स्वयंसेवी संगठन देशवासियों से करते रहे हैं, लेकिन फिर भी चीन निर्मित
माझे  की आपूर्ति देश के विभिन्न प्रदेशों में हो रही है। आसमान में
उड़ती पतंगों को काटने की होड़ में बेजुबानों और इंसानों की जिंदगी की
डोर चाईनीज मांझा काट रहा है। हालांकि इसके इस्तेमाल, बिक्री व स्टॉक पर
भी प्रतिबंध लगा बताया जाता है, लेकिन फिर भी चाईनीज मांझे का खुलकर
इस्तेमाल किया जा रहा है। मांझे की चपेट में आ जाने से पक्षी ही नहीं,
अपितु दोपहिया वाहन पर चलने वाले लोग भी चाईनीज मांझे से घायल हो रहे
हैं। इस प्रकार की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाते हुए कई घटनाएं भी घटित हुई हैं। जानकारों
का कहना है कि मांझा की धार ब्लेड से भी अधिक तेज होती है। चोरी-छिपे
मांझा शहरों में लाया जाता है। यह मांझा प्लास्टिक का बना होता है और
काफी मजबूत भी है। चाईनीज मांझे को तो मैटेलिक कोटिंग से तैयार किया जाता
है, जिसमें कैमिकल और अन्य धातुओं का भी इस्तेमाल होता है। इस मांझे में
ब्लेड जेसी धार होती है। चाईनीज मांझा बाजार में अन्य मिलने वाले मांझे
से अधिक खतरनाक बताया जाता है। जानकारों का यह भी कहना है कि मांझे से
होने वाली घटनाओं को लेकर लोगों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। इस
प्रकार का मांझा बेचने व खरीदने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जानी
चाहिए। मांझे की चपेट में प्रतिवर्ष इंसान व पक्षी आ जाते हैं और जिनमें
कई की मौंत भी हो जाती है।

Comments (2)

  1. Hum Reprod, 2017; 32 853 859 priligy reddit

  2. cytotec price in pakistan Most users will on average experience the same types of mass building gains from this compound

Comment here