NCRदेशराज्य

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने की अपग्रेड के सहयोग से ऑनलाइन डिग्री प्रेाग्राम लॉन्च करने की घोषणा

गुरूग्राम, शिक्षा के क्षेत्र में जानी-मानी चंडीगढ़
यूनिवर्सिटी ने यूजीसी-डीईबी से मान्यता प्राप्त ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम
एडटेक कंपनी अपग्रेड के सहयोग से लॉन्च करने की घोषणा की है। अपग्रेड की
को-फाउण्डर फाल्गुन कोमपल्ली का कहना है कि 10 पोस्ट ग्रेजूएट ऑनलाइन
डिग्री प्रोग्राम शुरु किए जाएंगे। अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में  बीबीए,
बीसीए, बीए- जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन शामिल हैं। इसी प्रकार एमसीए,
एमकॉम, एमएससी और एमबीए के कॉर्स शुरु किए जाएंगे। आगामी पहली फरवरी से
पहला बैच शुरु होगा। उनका कहना है कि ऑनलाइन प्रोग्राम शुरु करने से देश
के युवाओं को उनकी औपचारिक डिग्री पूरी तरह से ऑनलाइन मिल सकेगी। इससे
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को मिल सकेगी।

Comment here