गुडग़ांव, श्रीमद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी
विश्वदेवानंद तीर्थ महाराज ने सैक्टर 9 स्थित श्रीराधा-कृष्ण गौशाला में
आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि गौमाता की सेवा एक तीर्थ के समान है।
गौमाता की सच्ची सेवा मन से करने से प्राणियों के सभी दुख दूर हो जाते
हैं। गौमाता में सभी तीर्थ विद्यमान हैं। गौमाता ही लक्ष्मी प्राप्ति का
वास्तविक माध्यम है। भारतीय संस्कृति में गौमाता का विशेष महत्व है।
उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों से आग्रह किया कि वे गौशाला के संचालन
में पूरा सहयोग करें, ताकि गौ संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। गौशाला की
संचालिका सविता कटारिया ने जगतगुरु का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सब
पुण्य गौसेवा से ही प्राप्त होता है। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए
उन्होंने कहा कि जिस तरह से मानव प्रगति कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना
जैसी महामारी ने प्रगति में बाधा खड़ी कर दी है। उन्होंने लोगों से आग्रह
किया कि सात्विक जीवन जीयें और शुद्ध शाकाहारी बनें। कोरोना योद्धाओं को
सहयोग करें। इस अवसर पर गौशाला के चेयरमैन इंद्रपाल सल्ले, अजय शर्मा,
पीपी मेहता, सवाई सिंह, किशनलाल आदि भी मौजूद रहे।
-character:line-break’>
tyle=’background:white’>ही सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर कराई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर
दिया है।
itraconazole will increase the level or effect of zolpidem by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism priligy online