गुरुग्राम। पितृपक्ष एवं एकादशी के उपलक्ष्य में जिले के बसई क्षेत्र स्थित श्रीराधा कृष्ण गौशाला परिसर में गौप्रेमी सेवा संघ द्वारा 56 भोग का आयोजन किया गया, जिसमें गौमाता को सूखे मेवे, फल, सब्जियाँ, खल, अन्न से बने लड्डू, दाल, गुड़, हरा चारा आदि खिलाया गया। संस्था के एमपी शर्मा व आचार्य मनीष हरि का कहना है कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में केशवानन्द सरस्वती काशी, समाजसेवी अजय गोयल, जोगिन्द्र, अनिल गोयल, अंशुल गोयल, अखिल गोयल, दिप्ति गोयल, अमित कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल हुए और गौमाता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन गौ सेवा और गौ संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर गौ माता की सेवा में योगदान देना चाहिए। गौमाता सडक़ों पर भटकती नहीं, बल्कि हम ही उन्हें मजबूर करते हैं क्योंकि हमने गौचर भूमि पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए, गौचर भूमि से मुक्त करा कर गौशालाओं को सौंपा जाए। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के मनीत गोयल, नरेश बंसल, राधेश्याम गोयल, संजय गोयल, सतीश तायल, साध्वी सविता, आचार्य रमेश, मोहित सिंघल, नरेश सिंगला, विनोद शर्मा आदि का सहयोग रहा।
गौ प्रेमी सेवा संघ ने गौमाता के लिए 56 भोग का किया आयोजन
