गुरुग्राम मौसम विभाग ने चक्रवात ताउते को लेकर हरियाणा में
भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। यानि कि 19 मई से 21 मई तक हरियाणा व
एनसीआर क्षेत्र सहित पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश,
उत्तराखंड आदि भी प्रभावित हो सकते हैं। बीती देर रात से ही रुक-रुक कर
रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश का यही क्रम बुधवार को भी पूरे दिन जारी
रहा। आसमान में बादल छाए रहे। सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हो पाए। कोरोना
से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने पहले से ही लॉकडाउन की घोषणा की हुई है।
अधिकांश लोग अपने घरों में ही हैं। उधर चक्रवात की सूचना से जिन लोगों को
कहीं जाना भी था, उन्होंने भी अपने आने-जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया
है। गुडग़ांव का बुधवार का अधिकतम 23 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस बताया
गया है। रिमझिम बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया है और पंखे व
एसी भी बंद कर दिए हैँ। लोगों को इनकी जरुरत महसूस नहीं हो रही है। उधर
मौसम के जानकारों का कहना है कि इस प्रकार का मौसम अभी 2-3 दिन और रहेगा।
चक्रवात तूफान को लेकर बुधवार को लोग पूरे दिन टीवी सैटों से ही पल-पल की
जानकारी लेने के लिए चिपके रहे और घरों में ही आपस में चर्चा करते रहे।
महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा के क्षेत्रों की चक्रवात से हुई तबाही को टीवी
पर देखते रहे। चक्रवात की इस तबाही से हर कोई परेशान है।
Comment here