NCRदेशराज्य

गुरुग्राम पार्टी लॉन वेलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन सरकारी दिशा-निर्देशों में किया जाए संशोधन

गुडग़ांव, प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों बैंकट हॉल व
पार्टी मैरिज लॉन संचालकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे कि कोरेाना
वायरस के चलते पार्टी लोन व बैंकट हॉल में आयोजित किसी भी विवाह समारोह
में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे और सभी को सामाजिक दूरी व
सैनिटाइज कराने की व्यवस्था का भी पालन करना होगा। सरकार द्वारा जारी इन
दिशा-निर्देशों में संशोधन की मांग को लेकर द गुरुग्राम पार्टी लॉन
वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को उपायुक्त से मिले और उन्हें
ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राव ने बताया कि ज्ञापन में
जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि शादी-समारोह का आयोजन आगामी एक
जुलाई तक होना था। उसके बाद 25 नवम्बर को देव उठनी एकादशी से शादियों का
सीजन शुरु होगा। नवम्बर तक कोई भी शादी-समारोह नहीं होंगे, जिसके कारण
टेंट कारोबार से जुड़े कारोबारियों को बड़ी ही मुश्किलों का सामना करना
पड़ेगा। कारोबारियों को इस संकट से उबारने के लिए शादी-समारोह में मई माह
में मेहमानों की संख्या कम से कम 100, जून माह में 200 एवें जुलाई माह
में 300 व्यक्तियों की अनुमति दें, ताकि विवाह समारोह समुचित रुप से
संपन्न हो सके। इस व्यवस्था में कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सामाजिक
दूरी का पालन करने में आयोजन स्थलों के संचालक पूरी तरह से सक्षम हैं।
सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन कराया जाएगा। समारोह स्थल में
सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था भी की
जा सकेगी। इन समारोह की समयावधि सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ही
सुनिश्चित की जानी चाहिए। उनका कहना है कि उपायुक्त ने उनके आग्रह को
ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके आग्रह को सरकार के समक्ष
रखा जाएगा और सहानुभूति पूर्वक निर्णय लिया जाएगा।

Comment here