NCRदेशराज्य

गुडग़ांव कैमिस्ट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को सौंपे 170 प्लस ऑक्सीमीटर

गुडग़ांव, समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए
कोरेाना महामारी में गुडग़ांव कैमिस्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को जिला
उपायुक्त को 170 प्लस ऑक्सीमीटर और उन्हें आश्वस्त किया कि कोरोना की इस
जंग में कैमिस्ट एसोसिएशन पूरी तरह से उनके साथ है। कैमिस्ट एसोसिएशन के
अध्यक्ष शरद महरोत्रा का कहना है कि कैमिस्ट एसोसिएशन इस कोरोना की लड़ाई
में सरकार के साथ है। इस दौरान दवाईयों की आपूर्ति भी नियमित रुप से जारी
रखी गई है। उनका कहना है कि जिला औषधि नियंत्रक अमनदीप चौहान से उन्हें
जानकारी मिली थी कि प्लस ऑक्सीमीटर की जिला प्रशासन को आवश्यकता है।
एसोसिएशन ने बैठक कर निर्णय लिया कि प्रशासन को संस्था की ओर से प्लस
ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएं। इसी कड़ी में प्लस ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए गए
हैं। जिला उपायुक्त ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि
भविष्य में भी वे इसी प्रकार का सहयोग बनाए रखेंगे। शहर के कैमिस्टों ने
आपदा की इस घड़ी में प्रशासन को पूरा सहयोग दिया है और काला बाजारी करने
वालों पर भी प्रशासन के माध्यम से शिकंजा कसवाया है। इस अवसर पर एसोसिएशन
के राजेश आर्यन, जितेन्द्र गोयल, अशोक कुमार, रमेश गुलयानी, जतिन, नीरज
जैन, राजेश गोयल व प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Comment here