राजनीति

गुडगाँव भूमि मामले में पंचकूला कोर्ट में पेश पूर्व सीएम हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार सुबह एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) प्लॉट आवंटन मामले और मानेसर जमीन घोटाला मामले में यहां पंचकूला के सीबीआइ अदालत में पेश हुए। हुड्डा के साथ उनके वकील और कई कांग्रेस नेता भी थे। इस मामले में हुड्डा कई बार काेर्ट में पेश हो चुके हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने वकीलों और कई कांग्रेस नेताओं के साथ पंचकूला के अदालत परिसर में पहुंचे और इसके बाद वह अदालत में पेश हुए। अदालत में पेश होने से पहले वह अपने वकीलों से विचार-विमर्श करते भी दिखे। हुड्डा के साथ दोनों मामलों के कई अन्‍य आरोपित भी कोर्ट में पेश हुए।

मानेसर भूमि मामले में पिछली कई सुनवाई में अनुपस्थित रहे आरोपित अतुल बंसल बुधवार को सीबीआइ कोर्ट में पेशी के लिए नहीं आए। अब सीबीआइ कोर्ट ने अतुल बंसल को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई अब 31 मई को होगी। अब इस मामले में आरोपों पर बहस होगी।

Comment here