गुरुग्राम, पिछले कई दिनों से साईबर सिटी का तापमान बढ़ता
ही जा रहा है। सूर्यदेव प्रात: से ही गर्मी के रुप में आग बरसाना शुरु कर
देते हैं, जिससे पूरे दिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
इस प्रचंड गर्मी से जनजीवन बेहाल होता दिखाई दे रहा है। वीरवार को शहर का
तापमान अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस बताया
गया है। लू के थपेड़ों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। प्रचंड गर्मी
के कारण शहर की सडक़ें भी दोपहर में सुनसान दिखाई देती हैं। रात्रि में भी
तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। शहरवासियों का कहना है कि मई माह
में तो थोड़ी बहुत बारिश होती रही, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास नहीं
हुआ था, लेकिन जून माह में गर्मी के रुप में आग बरस रही है। गर्मी के
कारण एयरकंडीशनर व कूलर भी जबाव देने लगे हैं। वायु प्रदूषण में भी
वृद्धि हुई बताई जा रही है। मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले 2-3
दिनों के बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है। यानि कि कहीं-कहीं
बूंदाबांदी हो सकती है। शायद शहरवासियों को इस प्रचंड गर्मी से थोड़ी
राहत मिल जाए।
Comment here