गुडग़ांव, अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर बालरोग उपचार
करने वाले क्लाउड नाइन अस्पताल प्रबंधन ने सैक्टर 14 स्थित अस्पताल की
दूसरी शाखा में आधुनिकतम उपचार देने की घोषणा की है। अस्पताल में आने
वाले मरीजों को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और अनुभवी चिकित्सकों की
सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह घोषणा क्लाउड नाइन के क्षेत्रीय निदेशक
डा. पवन कुमार ने की है। उनका कहना है कि विकासशील देशों में हर 4 में से
एक दंपति प्रजनन संबंधी समस्याओं से प्रभावित है। जागरुकता की कमी होने
के कारण ये दंपति अपना उपचार भी नहीं करा पाते। यह समय की मांग है कि एक
ऐसा अस्पताल होना चाहिए, जहां एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं उपलब्ध हों।
अस्पताल प्रबंधन का सदैव यह ही उद्देश्य रहा है कि दंपतियों का उपचार सही
रुप से किया जाए और उन्हें इस तरह की बीमारियों के प्रति जागरुक भी किया
जाए, ताकि वे एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें। रोगियों को हर तरह की
सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के वाईस
प्रेसिडेंट सुरेश पांडियन सहित प्रबंधन व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
Comment here