गुडग़ांव, (पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ
रहा है। वैज्ञानिक भी अभी तक कोरोना वायरस की दवाई नहीं ढृूंढ पाए हैं।
हालांकि इस पर रिसर्च कार्य जारी है। लेखक व राजनीतिक विशलेषक अमित नेहरा
ने लॉकडाउन अवधि का सदुपयोग करते हुए सभी की जानकारी के लिए कोविड19
2020 नामक पुस्तक लिखी है। उनका कहना है कि विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर
गत दिवस इस ई-बुक को लॉन्च किया गया और इस ई-बुक को र्ई-कॉमर्स कंपनी
अमेजन से 26 अप्रैल तक निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। अमित नेहरा ने
इस पुस्तक में कोरोना से मानव जाति को बचाने के लिए विश्व में क्या-क्या
तरीके अपनाए जा रहे हैं और उनमें कितनी सफलता मिली है तथा कोरोना के कारण
कहां-कहां कितना नुकसान हुआ है। इस सब की जानकारी जुटाने का प्रयास किया
गया है। पूरे विश्व की राजनीति में कोरोना के चलते क्या बदलाव आया है इस
पर भी चर्चा की गई है। इस बीमारी की वैक्सीन बनाने में भारत देश कितना
सफल हुआ है, इसकी जानकारी भी दी गई है। गौरतलब है कि अमित नेहरा इससे
पूर्व भी किस्सागोई, रंगीला हरियाणा नामक पुस्तक लिख चुके हैं। ये पुस्तक
प्रकाशित हो चुकी हैं।
Comment here