गुडग़ांव, गुरुग्राम में कोरोना वायरस पीडि़तों की
संख्या में
एकाएक वृद्धि हो जाने से प्रशासन और अधिक गंभीर हो गया है।
जिला प्रशासन
ने पीडि़तों के क्षेत्रों को भी सैनिटाइज करना शुरु किया
हुआ है, ताकि
क्षेत्र के अन्य लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से बच सकें।
इसी क्रम में
शुक्रवार को सूर्य विहार क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन
द्वारा डोर
टू डोर मशीन से सैनिटाइजर का छिडक़ाव किया गया। सैनिटाइज करने
आए नगर निगम
के कर्मियों का कहना है कि कई अन्य क्षेत्रों में भी
सैनिटाइजर
का छिडक़ाव करने के आदेश दिए गए हैं। इसी प्रकार न्यू रेलवे रोड
स्थित अशोक
पुरी, भीम नगर, रेलवे रोड क्षेत्र स्थित कालोनियों में भी
सैनिटाजर का
छिडक़ाव किया गया, ताकि क्षेत्रवासी संभावित वैश्विक कोरोना
वायरस के प्रकोप
से बच सकें। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जिस
क्षेत्र से
उनको सैनिटाइज करने का आग्रह आ रहा है, उस क्षेत्र में तुरंत
ही सैनिटाइजर
का छिडक़ाव करने की व्यवस्था निगम द्वारा प्राथमिकता के आधार
पर की जा रही
है, ताकि इस वैश्विक बीमारी से शहरवासियों को बचाया जा सके।
Comment here