गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए
केंद्र व राज्य सरकारों ने जिला प्रशासन के माध्यम से बीड़ा उठाया हुआ
है। निजी अस्पतालों से भी सहयोग लिया जा रहा है। निजी अस्पतालों में
आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं, जिनमें पीडि़तों का इलाज निशुल्क
किया जा रहा है। मल्टी सुपरस्पेशियलिटी शारदा अस्पताल प्रबंधन ने भी
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए 200 बैड वाले
आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं, जिनमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई
गई हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष निरंजन का कहना है कि
आइसोलेशन वार्ड में विशेषज्ञ चिकित्सक, नर्स और प्रशिक्षित कर्मचारियों
की ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना वायरस से मरीजों का निशुल्क इलाज करने और
सीएसआर गतिविधियों के तहत जरुरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के
प्रति भी अस्पताल प्रबंधन प्रयासरत है। उनका कहना है कि कोरोना जैसी आपदा
से निपटने के लिए प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है। लोगों को कोरोना के
प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। उनका कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों के
लिए केंद्र सरकार ने प्रति कर्मी जो 50 लाख रुपए के बीमा कवर की घोषणा की
है, यह सरकार की उत्कृष्ट पहल है।
Comment here