NCRदेशराज्य

कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए सेवानाथ महाराज ने शुरु किया पंच धूनी तपस्या यज्ञ

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को ही हिलाकर
रख दिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। आए दिन कोरोना पीडि़तों की
संख्या में वृद्धि होती दिखाई दे रही है। हालांकि देश व प्रदेश की
सरकारों ने कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए सभी संभव उपाय किए हुए हैं,
ताकि इस महामारी से देशवासियों को बचाया जा सके। कई धार्मिक संस्थाएं भी
कोरोना वायरस की महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी
कर रही हैं। इसी क्रम में जिले के गांव बजीराबाद स्थित अस्थल मंदिर परिसर
में मंदिर के बाबा योगी सेवानाथ महाराज ने पंच धूनी तपस्या यज्ञ का आयोजन
गत 23 मई से शुरु कर दिया है, जोकि आगामी एक जून तक चलेगा। मंदिर कमेटी
के सदस्यों का कहना है कि बाबा ने विश्व शांति व कोरोना महामारी से विश्व
व देश को मुक्ति दिलाने के लिए पंच धूनी यज्ञ शुरु किया है। उनका कहना है
कि बाबा 5 धूनी लगाकर इस प्रचंड गर्मी में तपस्या कर रहे हैं और यज्ञ के
माध्यम से ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि लोगों को कोरोना से
मुक्ति दिलाई जाए। उनका कहना है कि इस तपस्या में मंदिर कमेटी व आस-पास
के क्षेत्र के लोग भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। क्षेत्रवासी भी बाबा की
तपस्या देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

Comment here