अध्यात्मदेशस्वास्थ्य

कोरोना वायरस को लेकर जिला बार व अदालत प्रशासन हुआ गंभीर जिला बार ने प्रस्ताव पारित कर मुवक्किलों व वकीलों को अदालत परिसर में न आने का किया आग्रह वाहन पार्किंग स्थल व वकीलों की सीटें पड़ी हैं खाली

गुडग़ांव, वायरस के प्रकोप को लेकर जिला बार
एसोसिएशन व अदालत प्रशासन बड़ा गंभीर होता दिखाई दे रहा है। जहां अदालत
प्रशासन ने अदालतों में चल रहे मामलों में आरोपियों के पेश न होने पर
अगली तारीखें देने की घोषणा की हुई है, वहीं जिला अदालत परिसर स्थित
दुकानों आदि को भी बंद करा दिया गया है और मुवक्किलों से भी आग्रह किया
गया है कि वे जरुरी काम के लिए ही अदालत परिसर आएं ताकि कोरोना वायरस के
प्रकोप को रोका जा सके। अदालत परिसर के मुख्य द्वारों पर पुलिसकर्मी
तैनात किए गए हैं और वे अदालत परिसर में जाने वालों की जांच भी कर रहे
हैं। जिला अदालत परिसर स्थित वाहन पार्किंग स्थल भी अब खाली-खाली दिखाई
दे रहा है, क्योंकि वे ही अधिवक्ता अदालत आ रहे हैं, जिनका कोई आवश्यक
कार्य अदालत में लंबित है। अधिवक्ताओं की सीटें भी खाली पड़ी हैं। इसी
क्रम में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन ने बैठक कर कोरोना वायरस से
संबंधित सावधानियां बरतने के लिए प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें कहा गया
है कि अदालत परिसर के सी ब्लॉक पार्किंग गेट व गेट नंबर 2 को छोडक़र 31
मार्च तक अन्य सभी गेटों को बंद कर दिया गया है। इन दोनों गेटों से ही
अदालत परिसर में प्रवेश किया जा सकेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं व मुवक्किलों
से भी आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के चलते सभी अदालतों में लंबित पड़े
मामलों में अगली तारीखें दी जा रही हैं। मुवक्किल तारीख लेने के लिए
अदालत न आएं। वे अपने मामले में लगी तारीख को ई कोर्ट्स सर्विसेज
एप्लीकेशन पर ऑनलाइन भी चैक कर सकते हैं। जिला बार ने अधिवक्ताओं से भी
आग्रह किया है कि वे जब अत्यंत जरुरी हो तभी अदालत आएं, अन्यथा नहीं।
उन्होंने अधिवक्ताओं से भी आग्रह किया है कि वे अपने मुवक्किलों को भी
सूचित कर दें कि उनके लंबित पड़े मामलों में उनके आने की कोई आवश्यकता
नहीं है। अदालत स्वयं ही अगली तारीख दे रही हैं। अपने मामलों की तारीखों
को ऑनलाइन भी चैक किया जा सकता है। जिला बार ने अधिवक्ताओं से आग्रह किया
है कि इस आपात की घड़ी में वे सहयोग करें। हालांकि अब जिला अदालतों में
मुवक्किलों व वकीलों की संख्या बहुत ही कम दिखाई दे रही है। वाहन
पार्किंग स्थल भी सूने पड़े हैं। जहां वाहन पार्किंग की जगह नहीं मिलती
थी, अब वहां पर पार्किंग करने वाले ही दिखाई नहीं दे रहे हैं।

r)

"

Comment here