अध्यात्मदेशराज्य

कोरोना वायरस को लेकर जिला अदालतों में रहा वर्क सस्पेंड

गुडग़ांव, जिला अदालतों में सोमवार को कोरोना वायरस का
भय साफ दिखाई दिया। कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रदेश ही नहीं, अपितु देश
के विभिन्न शहरों में स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक प्रतिष्ठान सिनेमा, क्लब
आदि बंद कर दिए गए हैं, वहीं पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय ने कोरोना
वायरस को लेकर फिलहाल कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं की, अपितु सोमवार की
सायं चंडीगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर पंजाब हरियाणा बार काउंसिल ने
बैठक बुलाई हुई है। इस बैठक में ही कोरोना वायरस को लेकर कोई निर्णय लिया
जाएगा। इसी क्रम में सोमवार को जिला अदालतों में वर्क सस्पेंड रहा।
दूर-दराज से आने वाले मुवक्किलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा
और प्रॉक्सी अधिवक्ताओं ने अदालतों में पेश होकर उन्हें अगली तारीखें
दिलवाई। पूरे दिन अधिवक्ता व मुवक्किल वायरस को लेकर चर्चा करते दिखाई
दिए। हर कोई इस वायरस को लेकर भयभीत दिखाई दिया। उधर जिला बार का कहना है
कि चंडीगढ़ में सायं आयोजित की जा रही बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा,
उसी के अनुसार अदालतों में कार्य किया जाएगा। अदालती कार्यों के लिए आए
अधिकांश मुवक्किल मास्क लगाए दिखाई दिए।

Comment here