गुडग़ांव,
कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर केंद्र सरकार
ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। लोगों
को अपने घरों में ही
रहने की सलाह दी गई है और इस निर्देश का सख्ती से पालन
भी कराया जा रहा
है। कई कंपनियों ने तो अपने कर्मचारियों को घरों से
ही काम करने की इजाजत
भी दे दी है। छात्रों की शिक्षा कोरोना वायरस के चलते
प्रभावित न हो,
इसके लिए उच्च विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध
कराने की
व्यवस्था भी की है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत
यूनिवर्सिटी ऑफ
डिजायन (डब्ल्यूयूडी) ने शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने
के लिए ऑनलाइन
माध्यम से शिक्षा देने की योजना बनाई है। विश्वविद्यालय
के कुलपति डा.
संजय गुप्ता का कहना है कि शिक्षा में यह एक अनूठी
पहल है। विश्वविद्यालय
प्रबंधन ने फैसला लिया है कि छात्रों के अध्ययन के
साथ किसी प्रकार का
समझौता न किया जाए और उनके पाठ्यक्रमों को पूरा करा
दिया जाए। कोरोना
वायरस के चलते सभी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय बंद
कर दिए गए हैं। इसी
को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने सर्वोत्तम
गुणवत्ता वाली शिक्षा
जारी रखने के लिए डिजिटलपूर्ण पद्धति को अपनाना शुरु
कर दिया है। उनका
कहना है कि छात्रावासों में रहने वाले छात्रों में
कोरोना का भय व्याप्त
न हो जाए, इसलिए जहां उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबंध
किया गया है, वहीं
उन्हें व्यस्त रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा देने की व्यवस्था
भी की गई है।
dy”:true}},{“widget.perfectmarket.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“www.clicktripz.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“server.exposebox.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“match.rundsp.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“rtb.gumgum.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“c.bing.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“sync-tm.everesttech.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“t.wayfair.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“ads.everesttech.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“cm.adform.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“pixel.tapad.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“match.taboola.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“cr-p10.ladsp.jp:443”:{“supports_spdy”:true}},{“p.adsymptotic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“radar.cedexis.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“a-cedexis.msedge.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“level3ssl.optimicdn.com:443”
Comment here