NCRदेशराज्य

कोरोना वायरस के कारण स्कूली बच्चे नहीं ले सकेंगे स्वतंत्रता दिवस व अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस आयोजन में भाग 2 माह पहले ही हो जाती थी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरु

गुडग़ांव, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की
तैयारियां जून माह से ही शुरु हो जाती थी। जून माह की 21 तारीख को
अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस भी मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में भी स्कूली
बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं
हो पाएगा। क्योंकि कोरोना वायरस के चलते पिछले 3 माह से सभी राजकीय व
निजी शिक्षण संस्थाएं बंद पड़ी हैं। प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा इन
दोनों समारोह की तैयारियां बड़े स्तर पर कराई जाती थी, लेकिन कोरोना के
चलते इस प्रकार की कोई तैयारियां नहीं हो रही हैं। यदि कोरोना के मामले
इसी प्रकार बढ़ते रहे तो स्वतंत्रता दिवस बिना स्कूली बच्चों के ही मनाया
जा सकेेगा। प्रदेश सरकार व सभी विभागों का ध्यान कोरोना वायरस के संक्रमण
को रोकने पर है। अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस को भी लोग अपने घरों में ही
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाएंगे। स्कूली बच्चों को फिजिकल
प्रतियोगिताओं से दूर ही रखा जा रहा है, ताकि वे कोरोना की चपेट में आने
से बच सकें। स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चे बढ़-चढक़र भाग लेते
रहे हैं और उनकी जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती रही
हैं। स्कूली बच्चों को इन राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन होने की बड़ी
प्रतीक्षा रहती थी, लेकिन इस बार कोरोना ने उनकी आशाओं पर पानी फेर कर रख
दिया है।

Comment here