गुडग़ांव, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की
घोषणा की गई थी। इस दौरान सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उत्पादन बाधित
रहा था, जिससे औद्योगिक प्रतिष्ठान प्रभावित भी हुए थे। अनलॉक-1 के दौरान
प्रदेश सरकार ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की
अनुमति दे दी थी। अनलॉक-2 में ऑटो मोबाइल क्षेत्र के दोपहिया वाहन
निर्माता प्रतिष्ठानों में उत्पादन ने तेजी पकड़ ली है। दोपहिया वाहनों
की इस दौरान मांग भी बढऩी शुरु हो गई है। हालांकि इन प्रतिष्ठानों को
प्रवासी श्रमिकों की कमी का सामना भी करना अभी तक पड़ रहा है। गत माह की
अपेक्षा जुलाई माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री ने रफ्तार पकडऩी शुरु कर
दी है। जानकारों का कहना है कि आगामी माह में उत्पादन और बिक्री में और
तेजी आ जाएगी। वाहनों की बिक्री की रफ्तार से दोपहिया वाहन बिक्री करने
वाले शोरुम संचालक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि
स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने में अभी कुछ और समय लगेगा, लेकिन फिर भी
वाहनों की बिक्री का ग्राफ बढऩा शुरु हो गया है। जानकारों का यह भी कहना
है कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए आम लोग सार्वजनिक वाहनों में
यात्रा करने से परहेज करने लगे हैं, जिससे दोपहिया वाहनों की बिक्री और
अधिक बढ़ेगी। उनका यह भी कहना है कि गुडग़ांव में बड़ी संख्या में अन्य
प्रदेशों के लोग निवास करते हैं और दोपहिया वाहनों की खरीददारी भी ये लोग
ही करते हैं। हालांकि काफी संख्या में लोग अपने गृह प्रदेश लॉकडाउन के
दौरान चले गए थे, लेकिन अब इनका लौटने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में
बाइक व स्कूटी की बिक्री में उछाल आना स्वभाविक है। कृष्णा ऑटो सेल्स के
संचालक संजय मलिक का कहना है कि गत वर्ष जून माह में उन्होंने करीब 450
दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते जून
माह में यह बिक्री आधी रह गई है। हालांकि जुलाई माह में दोपहिया वाहनों
की बिक्री बढऩे की उन्हें पूरी उम्मीद है। वाहनों की मासिक बिक्री के
आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जून माह में 49.3 प्रतिशत घटकर 38 लाख यूनिट
रह गई है, जबकि गत वर्ष जून माह में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 75 लाख
यूनिट का था। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में गत माह की
अपेक्षा काफी सुधार आया है। हीरो मोटो कॉर्प व होण्डा मोटर्स में भी
उत्पादन ने तेजी पकड़ ली है और आने वाले दिनों में यह तेजी और अधिक
बढ़ेगी और इसी के अनुसार वाहनों की बिक्री में भी वृद्धि देखी जा सकेगी।
Comment here